Who Is ‘Anuja’ Lead Actress Sajda Pathan? 23 जनवरी को घोषित 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर 2025) की नॉमिनेशन लिस्ट में भारतीयों के लिए एक खास नाम शामिल हुआ – एडम जे ग्रेव्स द्वारा निर्देशित शॉर्ट फिल्म 'अनुजा'. प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा द्वारा समर्थित इस फिल्म को बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म के लिए नॉमिनेट किया गया है. फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं सजदा पठान, जो महज नौ साल की हैं और जिनकी असल जिंदगी की कहानी भी किसी फिल्म से कम नहीं है. Anuja Review: गरीबी, सपनों और संघर्ष की मार्मिक कहानी है 'अनुजा', दिल-दिमाग पर छोड़ती है गहरी छाप!
'अनुजा' की कहानी
यह फिल्म एक नौ वर्षीय बच्ची की कहानी है, जो अपनी बहन के साथ एक फैक्ट्री में काम करने और अपनी शिक्षा जारी रखने के बीच संघर्ष करती है. फिल्म उन बच्चों की अनकही कहानियों को उजागर करती है, जिन्हें मजबूरी में काम करना पड़ता है और वे पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं. फिल्म में अनुजा की बहन की भूमिका अनन्या शानभाग ने निभाई है.
ऑस्कर 2025 में बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म के लिए नामांकित हुई 'अनुजा'
Short on time, big on talent, here are this year's nominees for Live Action Short Film. #Oscars pic.twitter.com/Wx0TZIpUen
— The Academy (@TheAcademy) January 23, 2025
फिल्म को लेकर प्रियंका चोपड़ा ने कहा, "यह खूबसूरत फिल्म उन लाखों बच्चों की कहानियों को उजागर करती है, जिन्हें अपने भविष्य और वर्तमान की सच्चाई के बीच मुश्किल फैसले लेने पड़ते हैं. 'अनुजा' एक गहरी सोचने पर मजबूर करने वाली फिल्म है, जो हमें यह समझने में मदद करती है कि हमारे चुनाव ही हमारे जीवन का भविष्य तय करते हैं. मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रही हूं."
सजदा पठान – एक बचाई गई बाल मजदूर से अभिनेत्री बनने तक का सफर
सजदा पठान का सफर बेहद प्रेरणादायक है. वह कभी दिल्ली की सड़कों पर बाल मजदूरी करती थीं, लेकिन 'सलाम बालक ट्रस्ट' नामक NGO ने उन्हें बचाया और बेहतर जिंदगी की ओर मार्गदर्शन किया. यह NGO 1988 में मीरा नायर की फिल्म 'सलाम बॉम्बे!' की सफलता के बाद स्थापित किया गया था.
देखें 'अनुजा' का ट्रेलर:
हालांकि, 'अनुजा' सजदा की पहली फिल्म नहीं है. उन्होंने इससे पहले फ्रेंच फिल्म 'द ब्रेड (La Tresse)' में अभिनय किया था, जिसे लेटिशिया कोलॉम्बानी ने निर्देशित किया था. इस फिल्म में उन्होंने मिया मेल्जर के साथ काम किया था.
‘From SBT to the Oscars’
View this post on Instagram
2 मार्च को होगा ऑस्कर 2025 का आयोजन
97वें एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन 2 मार्च 2025 को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में होगा. इस बीच, 'अनुजा' को लेकर भारतीय दर्शकों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है और इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा सकता है.
सजदा पठान की यह कहानी सिर्फ एक फिल्म की नहीं, बल्कि उन हजारों बच्चों की प्रेरणा है जो अपनी परिस्थितियों से लड़कर अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं.












QuickLY