कोरोना वायरस से लोगों को अलर्ट करने के लिए रैपर बने कार्तिक आर्यन, गाना गाते हुए शेयर किया वीडियो
कार्तिक आर्यन (Photo Credits: Twitter)

कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें ही नहीं बल्कि फ़िल्मी सितारें भी लगातार सभी से बचकर रहने की अपील कर रहे हैं. ऐसे में अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) भी लगातार सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. अपने कमाल के अभिनय से लोगों का दिल जीत लेने वाले कार्तिक आर्यन का यहां भी गजब का अंदाज दिखाई दे रहा है. अपने मोनोलॉग के बाद अब कार्तिक आर्यन रैपर बनकर सभी से कोरोना से बचकर रहने की अपील कर रहे हैं. कार्तिक का ये अंदाज बेहद ही लाजवाब है.

कार्तिक ने अपने इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा कि जब तक घर नहीं बैठोगे मैं याद दिलाता रहूंगा. कोरोना वायरस पर कार्तिक का ये वीडियो एक बार फिर काफी पसंद किया जा रहा है.

आपको बता दे कि कल ही पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया. जिसकी शुरुआत आज से याने 25 मार्च से हो चुकी है. पीएम के फैसले के बाद बॉलीवुड एक भी कई सितारें पीएम के फैसले को सपोर्ट करते दिखाई दिए. इससे पहले कार्तिक आर्यन ने कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों को अलर्ट करने के लिए अपनी फिल्म प्यार का पंचनामा वाले स्टाइल में लोगों की खबर ली थी. उनके इस अंदाज को पीएम नरेंद्र मोदी ने भी पसंद किया था.