Vivek Oberoi House Raided By Bengaluru Police: विवेक ओबेरॉय के घर पर बेंगलुरु पुलिस ने की छापेमारी, सैंडलवुड ड्रग्स केस से जुड़ा है मामला
विवेक ओबेरॉय (Photo Credits: Instagram)

Vivek Oberoi House Raided By Bengaluru Police: बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय के मुंबई स्थित घर पर बेंगलुरु पुलिस ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि सैंडलवुड ड्रग्स केस में (Sandalwood Drugs Case) उनके साले आदित्य अल्वा फरार है और उसकी की खोज में आज पुलिस विवेक के घर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक पुलिस अफसर ने जानकारी देते हुए कहा, "आदित्य अल्वा फरार है. विवेक ओबेरॉय उनके रिश्तेदार हैं और हमें जानकारी मिली है कि अल्वा यहां छुपा है. हमें इसी बारे में जांच करनी थी. इसके लिए हमें कोर्ट से वारंट लिए जिसके बाद क्रीम ब्रांच की टीम ने मुंबई स्थित उनके घर पर छापेमारी की."

जानकारी के अनुसार, आदित्य अल्वा के बेंगलुरु स्थित घर पर भी पुलिस ने छानबीन की. आदित्य पूर्व कर्नाटक मंत्री जीवराज अल्वा के बेटे हैं. आदित्य पर आरोप है कि उन्होंने कन्नड़ फिल्म एक्टर और गायकों को अवैध रूप से ड्रग्स सप्लाई किया जिसे 'सैंडलवुड' के नाम से भी जाना जाता है.

ये भी पढ़ें: Sandalwood Drug Case: रागिनी द्विवेदी, संजना गलरानी को जमानत देने से कोर्ट का इनकार

इस केस में पहले रागिनी द्विवेदी (Ragini Dwivedi) और संजना गलरानी (Sanjjanaa Galrani) को गिरफ्तार किया गया था.