Bois Locker Room: बॉयज लॉकर रूम नाम से सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे अश्लील ग्रुप का भंडाफोड़ होने के बाद लोग स्तब्ध रह गए. जिस तरह से इस ग्रुप में कुछ नाबालिग लड़के और लड़कियां गैंगरेप (Gang Rape) और अश्लील हरकतों को बढ़ा दे रहे थे उसे देखकर हर कोई हैरान है. इस मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कार्रवाई भी थी. इसी के साथ मामले के प्रकाश में आने के बाद कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी इसपर अपनी आवाज उठाई. अब विद्या बालन (Vidya Balan) ने इस मामले को लेकर अपनी बात रखी है.
विद्या बालन जिन्होंने हाल ही में शॉर्ट फिल्म 'नटखट' (Natkhat) को प्रोड्यूस किया, उन्होंने कहा, "सालों की पितृसत्तात्मकता को हम एक रात में नहीं खत्म कर सकते हैं. उनकी ये फिल्म रिलेशनशिप में सहमति पर प्रकाश डालती है. इस मुद्दे और बात करते हुए विद्या ने मिड-डे से कहा, "इससे हमें एहसास होता है कि किस तरह से हम पितृसत्तात्मकता के प्रोडक्ट हैं. ये छोटे बच्चे प्रभावशाली हैं और यही पर इनकी परवरिश सामने आती है. दोस्त, परिवार, शैक्षणिक सिस्टम और मीडिया, ये सभी अहम किरदार निभाते हैं. अपनी फिल्म 'नटखट' के जरिए हमने यही बात समझाया है कि छोटी शरूआत घर से होती है. सिर्फ ज्ञान देने से कुछ नहीं होगा. फिल्म में एक मां तरीके से बच्चे की मानसिकता को बदलने की कोशिश करती है. यहां वो लैंगिक समानता, सम्मान से भरी कहानियां सुनकर बच्चो को प्रभावित करती हैं."
विद्या ने आगे कहा कि माता-पिता द्वारा बच्चे की परवरिश का इसमें अहम रोल होता है. ये दोनों पितृसत्तात्मकता के शिकार हैं."