बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) के प्रमोशन्स में व्यस्त है. यह फिल्म 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. विद्या को तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता (Jayalalitha) की बायोपिक के लिए भी अप्रोच किया गया था लेकिन बाद में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को इस फिल्म में कास्ट कर लिया गया. अब विद्या ने इस बारे में प्रतिक्रिया दी है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, "मैं पहले ही एक पॉवरफुल पॉलिटिशियन की बायोपिक कर रही हूं. मैंने इंदिरा गांधी की वेब सीरीज के लिए एक किताब के राइट्स भी खरीदें है. "
इसके आगे विद्या बालन ने कहा कि, "अगर दोनों बायोपिक में कुछ साल का अंतर होता तो शायद सब ठीक होता. दाने दाने पे लिखा है खाने वाले का नाम." साथ ही विद्या बालन ने ये भी बताया कि उन्हें खुशी है कि कंगना रनौत जयललिता की बायोपिक कर रही हैं.
विद्या की फिल्म 'मिशन मंगल' की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार, शरमन जोशी, तापसी पन्नू , सोनाक्षी सिन्हा और कीर्ति कुल्हारी जैसे कलाकार भी अहम रोल में है. एस शंकर के निर्देशन में ये फिल्म बनी है. फिल्म का क्लैश जॉन अब्राहम की 'बाटला हाउस' के साथ होगा. दर्शकों को दोनों ही फिल्मों से काफी उम्मीदें हैं. अब देखना होगा कि कौनसी फिल्म फैन्स का दिल जीतने में कामयाब होती है.