बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan) को कई बार उनके वजन के लिए ट्रोल किया जा चुका है लेकिन वह हर बार पूरी हिम्मत से इसका सामना करती हैं. अब एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में वह बॉडी शेमिंग पर बोलती हुई नजर आ रही हैं. वह बात करते हुए इतनी इमोशनल हो जाती हैं कि उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं. इस वीडियो के माध्यम से बॉडी शेमिंग (Body Shaming) पर संदेश देने का प्रयत्न किया गया है. वीडियो में बॉलीवुड गानों की धुन का प्रयोग किया गया है.
विद्या कहती हैं कि, "कभी तू मोटी कहता है, कभी तू छोटी कहता है, कभी तू काली कहता है, कभी तू सांवली कहता है..तेरी इन बातों से मेरा दिल दुखता है..तू जाने अनजाने में क्यों नादानी करता है...नाम भूल जाएगा, नए नए निकनेम्स से बुलाएगा....मेरी खुद की भी कोई पहचान है." विद्या ने वीडियो में ये भी कहा है कि इन सब चीजों से एक व्यक्ति के आत्मविश्वास को बहुत ठेस पहुंचती है."
यह भी पढ़े:- फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन बोली, श्रीदेवी की बायोपिक करना पसंद करेंगी
आपको बता दें कि विद्या को आखिरी बार फिल्म 'तुम्हारी सुलु' में देखा गया था. फिल्म में उनके साथ मानव कॉल भी अहम भूमिका में थे. फिल्म को दर्शकों को द्वारा अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. जल्द ही विद्या फिल्म 'मिशन मंगल' में नजर आएंगी. फिल्म में अक्षय कुमार भी अहम भूमिका में है.













QuickLY