Basu Chatterjee Death: हिंदी सिनेमा के महान फिल्मकारों में से एक बासु चटर्जी (Basu Chatterjee) अब इस दुनिया में नही रहें. फिल्मकार अशोक पंडित ने उनके निधन की जानकारी सोशल मीडिया के जरिये सभी को दी है. अशोक पंडित ने बताया कि लेजेंडरी फिल्म मेकर बासु चटर्जी का अब इस दुनिया में नहीं रहें. उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 2 बजे सांताक्रुज के श्मशान घाट में किया जाएगा. 1990 को जन्में बासु चटर्जी ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर बेहतरीन फ़िल्में दी है. जिसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं.
इंडस्ट्री में बासु दा (Basu Da) के नाम से जाने जाने वाले बासु चटर्जी ने फिल्म इंडस्ट्री में 70 और 80 के दशक में कई बेहतरीन फिल्में बनाई. जिस दौर में एक्शन फिल्मों का बोलबाला हुआ करता था उस दौर में बासु चटर्जी ने मिडल क्लास और पारिवारिक फिल्मों को बनाना शुरू किया और आम जनता की नस पकड़कर उन्हें एंटरटेन किया. बासु चटर्जी ने छोटी सी बात, बातों बातों में, खट्टा मीठा, चमेली की शादी, रजनीगंधा, चितचोर, पिया का घर, सारा आकाश, स्वामी, शौकीन जैसी एक से बढ़कर एक फिल्में डायरेक्ट की. यह भी पढ़े: बॉलीवुड के कास्टिंग डायरेक्टर कृष कपूर की सड़क हादसे में हुई मौत
I am extremely grieved to inform you all the demise of Legendary Filmmaker Basu Chatterjee ji . His last rites will be performed today at Santacruz creamation at 2 pm.
It’s a great loss to the industry.
Will miss you Sir. #RIPBasuChaterjee. pic.twitter.com/wxjpg6SDgg
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) June 4, 2020
आम आदमी की नब्ज बासु दा अपनी फिल्मों में बखूबी पकड़ लेते थे वो समाज के दोहरे चेहरे को भी इस डायरेक्टर ने अपनी फिल्मों में बखूबी दिखाया था. अपनी इन्हीं फिल्मों के चलते उन्हें नेशनल फिल्म अवार्ड और फिल्मफेयर अवॉर्ड की की कैटेगरी में उनकी फिल्मों को अवॉर्ड मिल चुका है.