Filmmaker Basu Chatterjee Passes Away: भारत के मशहूर फिल्मकार बासु चटर्जी (Basu Chatterjee) के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर पसरी हुई है. ऐसे में लोग उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर उनके प्रति अपना सम्मान और श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जानेवाले आमिर खान (Aamir Khan) ने भी आज उन्हें याद करते हुए ट्विटर पर उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.
आमिर ने बासु चटर्जी के निधन पर दुख जताते हुए लिखा, "बासु चटर्जी के निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं. बासु दा के परिवार वालों और दोस्तों के साथ मरी संवेदनाएं. भारतीय सिनेमा उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा."
Really sorry to hear the sad news of Basu Chatterjee passing away. My heartfelt condolences to Basuda's family and friends. His contribution to Indian Cinema will always be remembered. 🙏
— Aamir Khan (@aamir_khan) June 4, 2020
आपको बता दें कि बासु चटर्जी ने रजनीगंधा, खट्टा मीठा, चितचोर और बातों बातों में जैसी हिट हिंदी क्लासिक फिल्मों का निर्देशन किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें स्वास्थ संबंधित कई शिकायतें थी और वो 93 वर्ष के थे. (The Indian Film And Television Directors) 'द इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन' के प्रेसिडेंट अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने ट्विटर पर उनके निधन की खबर शेयर की थी.