Veteran Actor KD Chandran Passes Away: वेटेरन एक्टर और सुधा चंद्रन के पिता केडी चंद्रन का निधन
सुधा चंद्रन और उनके पिता केडी चंद्रन (Photo Credits: Instagram)

Veteran Actor KD Chandran Passes Away: वेटेरन एक्टर केडी चंद्रन का निधन हो गया है. एक्ट्रेस और डांसर सुधा चंद्रन ने आज सोशल मीडिया पर इस दुखद खबर को शेयर करते हुए बताया कि उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे. बताया जा रहा है कि किडनी से संबंधित समस्याओं के चलते उन्हें मुंबई के एक अपस्ताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा. मीडिया में प्राप्त जानकारी के अनुसार, किडनी की बीमारी के चलते उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया.

सुधा ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता को याद करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा है. इसमें एक्ट्रेस ने अपने पिता को अंतिम विदाई देते हुए लिखा, "अलविदा अप्पा...जब तक कि हम वापस मिले. मुझे आपकी बेटी होने पर गर्व है. मैं आपसे वादा करती हूं कि मैं आपके सिद्धांतों, सीखों और अनुभवों का अपने अंतिम श्वास तक पालन करूंगी...मैं ये सच भी कहना चाहूंगी कि आपके साथ मेरा एक हिस्सा भी चला गया. रवि और सुधा आपसे बेहद प्रेम करते हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि मैं एक बार फिर आपकी बेटी के रूप में जन्म लूं. ओम शांति."

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhaa Chandran (@sudhaachandran)

बीते 8 मई को सुधा ने अपने पिता का जन्मदिन मनाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके उनके प्रति अपने प्रेम को व्यक्त किया था. लेकिन शायद ही किसी को इस बात की जानकारी थी कि उनके पिता जल्द इस दुनिया को अलविदा कह देंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhaa Chandran (@sudhaachandran)

आपको बता दें कि केडी चंद्रन ने 'मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं!', 'कोई... मिल गया', 'शरारात','हर दिल जो प्यार करेगा...',चाइना गेट', 'तेरे मेरे सपने', 'हम हैं राही प्यार के' समेत अन्य कई बॉलीवुड में काम किया है.udha Chandran, KD Chandran, Main Madhuri Dixit Banna Chahti Hoon!, Koi... Mil Gaya, Shararat, Har Dil Jo Pyar Karega..., China Gate, Tere Mere Sapne, Hum Hain Rahi Pyar Ke