देवी भजन के दौरान भक्ति में डूबीं एक्ट्रेस Sudha Chandran; 'समाधि' जैसी हालत देख लोगों ने संभाला (Watch Video)
सुधा चंद्रन (Photo Credits: Instagram/@instantbollywood)

Sudha Chandran Viral Video: भारतीय टेलीविजन और सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री और भरतनाट्यम नृत्यांगना (Veteran Actress And Classical Dancer)  सुधा चंद्रन (Sudha Chandran) इन दिनों अपने एक वायरल वीडियो (Viral Video) को लेकर चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में सुधा चंद्रन एक भक्ति कार्यक्रम (माता की चौकी) में हिस्सा लेती नजर आ रही हैं. वीडियो की सबसे हैरान कर देने वाली बात वह पल है जब देवी भजन की तीव्र धुन के बीच सुधा चंद्रन पूरी तरह सुध-बुध खो बैठती हैं और एक 'अचेत' या 'समाधि' (Trance-Like State) जैसी स्थिति में पहुंच जाती हैं. इस स्थिति में देखते ही वहां मौदूद लोग उन्हें संभालते हैं और गिरने से बचाते हैं. यह वीडियो अब वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें: Bharti Singh ने 'काजू' की फेक AI तस्वीरों पर जताई नाराजगी; कहा- ‘अभी तक हमने नहीं दिखाया बच्चे का चेहरा'

भजन के दौरान खो बैठीं नियंत्रण

वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि सुधा चंद्रन ने सफेद और लाल रंग की पारंपरिक साड़ी पहनी है, जिसे देवी पूजा का प्रतीक माना जाता है. उनके माथे पर 'जय माता दी' लिखी हुई पट्टी बंधी है. जैसे-जैसे भजन की गति तेज होती है, सुधा चंद्रन की शारीरिक मुद्राएं और हाव-भाव बदलने लगते हैं. वह इतनी भावुक हो जाती हैं कि अपना संतुलन खोने लगती हैं. उनकी स्थिति को भांपते हुए आसपास मौजूद तीन-चार लोगों ने तुरंत उन्हें पकड़ लिया ताकि उन्हें चोट न लगे.

वायरल वीडियो में सुधा चंद्रन देवी भजन के दौरान हुईं भाव-विभोर 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

इस वीडियो के सामने आने के बाद इंटरनेट यूजर्स के बीच मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. प्रशंसकों और भक्तों के एक बड़े वर्ग का मानना है कि यह सुधा चंद्रन की गहरी आस्था और ईश्वरीय शक्ति के साथ उनके आध्यात्मिक जुड़ाव का परिणाम है. कई लोगों ने इसे 'देवी का वास' या 'आध्यात्मिक आवेष' बताया है. वहीं, कुछ नेटिजन्स का कहना है कि यह किसी का बेहद निजी धार्मिक अनुभव है और इसे इस तरह फिल्माकर वायरल नहीं किया जाना चाहिए था. उन्होंने ऐसे पलों के दौरान संवेदनशीलता बरतने की सलाह दी है.

संघर्ष और सफलता की मिसाल हैं सुधा

सुधा चंद्रन केवल एक अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. 17 साल की उम्र में एक सड़क दुर्घटना में अपना पैर खोने के बावजूद, उन्होंने कृत्रिम पैर (Jaipur Foot) के सहारे न केवल चलना सीखा, बल्कि विश्व स्तर पर एक महान नृत्यांगना के रूप में अपनी पहचान बनाई.

उनकी फिल्म 'नाचे मयूरी' उनके अपने जीवन के संघर्ष पर आधारित थी. इसके अलावा उन्होंने 'कहीं किसी रोज', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'नागिन' जैसे सीरियल्स में यादगार भूमिकाएं निभाई हैं. यह भी पढ़ें: ‘शर्म करो!’: शिल्पा शिंदे ने शुभांगी अत्रे पर बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने पर पब्लिकेशन्स को लताड़ा, सोशल मीडिया पर व्यक्त की प्रतिक्रिया (Watch Video)

धार्मिक आयोजनों से गहरा जुड़ाव

सुधा चंद्रन अक्सर धार्मिक कार्यक्रमों और जगरातों में सक्रिय रूप से भाग लेती रही हैं. इससे पहले भी उन्होंने 'माता की चौकी' जैसे भक्ति प्रधान धारावाहिकों में काम किया है. हालांकि, इस हालिया वीडियो पर अभी तक अभिनेत्री की ओर से कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं आया है, लेकिन उनके करीबियों का कहना है कि वह स्वभाव से बेहद धार्मिक हैं और अक्सर भक्ति में पूरी तरह लीन हो जाती हैं.