वरुण धवन मना रहे हैं गर्लफ्रेंड नताशा दलाल का जन्मदिन, फोटोज शेयर करके लिखा- मैं तुम्हें चुनूंगा
वरुण धवन और नताशा दलाल (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) आज अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) का जन्मदिन मना रहे हैं. नताशा आज 31 वर्ष की हो गई हैं और ऐसे में वरुण ने उन्हें बेहद स्पेशल अंदाज में विश किया है. वरुण ने आज सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. वरुण द्वारा पोस्ट की गई फोटो में वो शर्टलेस अंदाज में नताशा के साथ किसी वेकेशन पर नजर आए.

वरुण ने अपने वेकेशन के मजेदार दिनों को याद करते हुए इस फोटो को शेयर करके नताशा को बर्थडे विश किया है. वरुण ने इंस्टाग्राम पर इस फोटो को पोस्ट करके लिखा, "हैप्पी बर्थडे नता. यूएफसी से पहले मैं तुम्हें चुनूंगा." ये भी पढ़ें: वरुण धवन आज जन्मदिन के मौके पर गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ करेंगे सगाई की घोषणा?

 

View this post on Instagram

 

Happy birthday 🥳 nata. I choose you over the ufc 💙

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

ये भी पढ़ें: अभिनेता वरुण धवन ने 5 लाख दिहाड़ी मजदूरों की मदद की

वरुण और नताशा की इस फोटो को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं और ये काफी वायरल (Viral) भी हो रहा है. गौरतलब है कि बीते काफी समय से इनकी शादी को लेकर मीडिया में खबरें सुनने को मिलती हैं. लेकिन इन्होंने अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की है.

ये भी कहा जा रहा है कि वरुण इस साल नताशा के साथ सात फेरे ले सकते हैं. फिलहाल इस विषय पर इस कपल ने चुप्पी साध रखी है.