शाहरुख खान के दान पर महाराष्ट्र सरकार ने किया उनका शुक्रिया अदा तो किंग खान बोले- हम सब एक फैमिली हैं 
शाहरुख खान और गौरी खान (image Credit: File)

कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण सरकार ने पूरे देशभर में लॉकडाउन का आदेश दिया था. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पीएम मोदी ने मदद की अपील की थी. इस मुहीम में सबसे पहले साऊथ के स्टार्स आगे आए और उन्होंने करोडो रुपए पीएम फंड में दान किए. उसके बाद खिलाडी कुमार, कपिल शर्मा और कई स्टार्स ने आगे आकर पीएम केयर्स में कोविड- 19 (COVID-19) से लड़ने के लिए चंदा देना शुरू किया. इसी बीच तीनों खान को फैंस के द्वारा सोशल मीडिया पर चंदा ना देने के लिए ट्रोल किया जाने लगा. लेकिन सलमान खान (Salman Khan) ने मदद करने के बाद शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) को टारगेट किया गया. इतना ही नहीं बल्कि पाकिस्तान को मदद करने की फर्जी अफवाए भी फैली गई. उन्होंने COVID-19 से संबंधित कई कारणों में दान करके उन्हें अच्छी तरह से चुप करा दिया. जिसमें पीएम केयर भी  शामिल हैं

इस योगदान के लिए महाराष्ट्र के सी एमओ ने खुद ट्वीट कर शाहरुख़ खान और गौरी खान को धन्यवाद कहा हैं. इसका रिप्लाय देते हुए शाहरुख ने कहा है कि हम सब एक हैं. और बूंद बूंद से ही सागर बनता हैं. आपके मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद. हम सब एक फैमिली हैं जिसका सबको मिलकर ख्याल रखना चाहिए. यह भी पढ़े: शाहरुख खान को दोबारा सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए शाहिद कपूर भी हैं बेकरार, फैन्स से कही ये बात

इस पर गौरी ने भी अपना रिप्लाई देते हुए कहा, बिलकुल नहीं सर, ऐसे समय में हम सभी को अपना काम करना पड़ेगा. आप महाराष्ट्र की सुरक्षा के लिए जो भी कदम उठा रहे हो उसके लिए हम आपके आभारी हैं.

शाहरुख खान हमेशा ही चैरिटी करते रहते हैं. उन्हें उसकी वजह से अवार्ड से नवाजा भी गया हैं. लेकिन शाहरुख़ अपनी चैरिटी की मार्केटिंग नहीं करते. क्यूंकि उनका मानना हैं की अगर तुम कोई भी चीज का दान कर रहे हो तो उसका जिक्र नहीं करना चाहिए.