Twitter Crashed: सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय की मांग करते फैंस ने किये 20 लाख से भी ज्यादा ट्वीट्स, ट्विटर क्रैश होने पर बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कहा- ये है असली क्रांति
श्वेता सिंह कीर्ति और सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Instagram,Twitter)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में हर दिन नए नए चौकानेवाले खुलासे सामने आ रहे हैं. सुशांत मामले में सोशल मीडिया यूजर्स पहले दिन से ही सुशांत के लिए न्याय की गुहार लगा रहे है. सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस ने ही सुशांत केस में सीबाई जांच की मांग की. इसी दौरान सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने भाई के लिए न्याय की मांग कर रही है. ऐसे में श्वेता ने ट्विटर के माध्यम से #Revolution4SSR अभियान चलाया. इस अभियान को सुशांत के फैंस का इतना समर्थन मिला कि कुछ देर के लिए ट्विटर अकाउंट क्रैश हो गया था.

श्वेता सिंह कीर्ति द्वारा अपने भाई सुशांत के लिए #Revolution4SSR चलाया गएअभियान को सुशांत के फैंस से मिला हुआ समर्थन देख, श्वेता ने सुशांत के फैंस का  ट्विटर के माध्यम से ट्वीट कर आभार व्यक्त करते हुए भावुक होकर लिखा,"सुना है कि ट्विटर थोड़ी देर के लिए क्रैश्ड हो गया था. यह सच्चाई और न्याय के लिए लड़ने वाली एकता की आवाज है. हर मायने में यही एक सच्ची क्रांति है. अच्छा काम किया योद्धाओं. इसे आगे भी बनाए रखो. हमारी शक्ति चमक उठी है. # Revolution4SSR" यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Case: सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने जताया सीबीआई पर भरोसा, कहा- जल्द मिल सकती है अच्छी खबर

वकील इशकरण भंडारी (Ishkaran Bhandari) ने भी इस अभियान के बारे में फैस से मिल रहे प्रतिसाद को लेकर ट्विटर के माध्यम से ख़ुशी जाहिर करते हुए लिखा, "#Revolution4SSR के लिए ट्विटर पर कल 20 लाख ट्विट्स हुए. पीआर विफल रहा, क्योंकि आप एकबार और गरजे." यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने 10 दिनों के लिए सोशल मीडिया से बनाई दूरी

बता दें की सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को बांद्रा स्थित अपने घर मृत पाए गए थे. सुशांत मामले में फिलहाल एनसीबी की टीम ड्रग्स एंगल से जांच कर रही हैं. रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती को पुलिस हिरासत में लिया है. वहीं सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर को एनसीबी ने समन भेजकर पूछताछ की.