क्या अमिताभ बच्चन की फिल्म शहंशाह के रोल में नजर आयेंगे रणवीर सिंह? शुरू हो गई है रीमेक की तैयारी
रणवीर सिंह और शहंशाह का पोस्टर (Image Credit: Instagram/Twitter)

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की धमाकेदार फिल्म शहंशाह (Shahenshah) के बारे में शायद ही कोई सिनेप्रेमी नहीं जानता होगा. अपने दमदार डायलॉग और एक्शन के चलते ये फिल्म अमिताभ के बेहतरीन फिल्मों से एक मानी जाती है. ऐसे में अब इस फिल्म के रीमेक की तयारी की जा रही है. खबर है कि इसके लिए रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को फाइनल किया जा सकता है. स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक टीनू आनंद (Tinu Anand) अपनी फिल्म शहंशाह की रीमेक बनाना चाहते हैं. अमिताभ बच्चन के रोल के लिए वो रणवीर सिंह को कास्ट करना चाहते हैं. लेकिन कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के कारण पूरा मामला अटका हुआ है. माना जा रहा है कि जैसे ही लॉक डाउन हटता है तो दोनों ही पार्टी के साथ मीटिंग होगी. जिसके बाद जाकर ये फाइनल किया जाएगा कि रणवीर सिंह इस फिल्म का हिस्सा बन रहे हैं या नहीं.

स्पॉटबॉय से बात करते हुए टीनू आनंद ने साफ़ किया की वो शहंशाह की रीमेक बनाने जा रहे हैं. लेकिन एक बार पहले कोरोना वायरस का प्रभाव खत्म हो जाए. हालांकि वो अभी फिल्म की शूटिंग और रिलीज डेट को लेकर कुछ नहीं बता सकते. टीनू आनंद के मुताबिक इस फिल्म के राइट्स के लिए उनके पास कई लोग आ चुके हैं. जिसके चलते अब टीनू आनंद को लगा कि क्यों ना वही इस फिल्म की रीमेक के साथ आगे बढे.

आपको बता दे कि अमिताभ बच्चन की ये फिल्म 32 साल पहले 1988 में रिलीज हुई थी. जिसके दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिला था. फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ मिनाक्षी शेषाद्री, प्रेम चोपड़ा, अमरीश पुरी कदर खान, प्राण और सुप्रिया पाठक जैसे नामी कलाकार फिल्म का हिस्सा थे. इस फिल्म को को प्रोड्यूस करने के साथ टीनू आनंद ने डायरेक्ट भी किया था. हालांकि रीमेक फिल्म को टीनू आनंद डायरेक्ट करेंगे या नहीं ये साफ़ नहीं हो पाया है.