बॉलीवुड एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) एक्शन के जितने बड़े दीवाने हैं. उतनी ही मोहब्बत वो फूटबाल (Football) से भी करते हैं. इसीलिए जब भी टाइगर को मौका मिलता है वो फूटबाल जरूर खेलते हैं. हाल ही में टाइगर बॉलीवुड फ्रेंडस के साथ फूटबाल खेलने पहुंचे. लेकिन इस दौरान वो इंजर्ड भी हो गए. लेकिन खास बात ये रही कि इस दौरान टाइगर के साथ उनकी गर्लफ्रेंड दिशा पटानी (Disha Patani) मौजूद रही. जो उनका पूरा ख्याल रखती दिखाई दी. दरअसल टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, अहन शेट्टी, शूजित सिरकार, शशांक खेतान सहित कई सेलेब्स इस फूटबाल मैच को खेलने पहुंचे थे.
इस मैच के दौरान टाइगर श्रॉफ घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर लेटते हुए देखा गया. जबकि इस दौरान दिशा पटानी उनके साथ बनी रही. तो वहीं ऑन फिल्ड डॉक्टर टाइगर का इलाज करते दिखाई दिए. इस चोट के बाद टाइगर वेन्यू से निकल गए.
आपको बता दे कि टाइगर और दिशा बॉलीवुड के बिजिएस्ट एक्टर्स में से एक हैं. इन दोनों को जब भी मौका मिलता है ये एक साथ समय बिताते हैं. हाल ही में दोनों हॉलिडे मनाने मालदीव गए थे.
फिल्मों की बात करे तो टाइगर श्रॉफ आने वाले समय में गणपत: पार्ट 1 में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन भी दिखाई देंगी. जबकि वहीं दिशा सलमान खान के साथ फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई में नजर आने जा रही हैं.