The Family Man 3 Announcement: 'द फैमिली मैन 3' का ऑफिशियल अनाउंसमेंट, मनोज बाजपेयी संग नजर आए जयदीप अहलावत (Watch Video)
Prime Video (Photo Credits: Youtube)

The Family Man 3 Announcement: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 'द फैमिली मैन 3' का ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया गया है. इस बार भी शो का निर्देशन राज & डीके, सुमन कुमार और तुषार सेठ ने किया है जबकि प्रोड्यूसर हैं राज & डीके. एक मिनट के इस टीज़र वीडियो में कई ऐसे सीन दिखाए गए हैं जो दर्शकों की जिज्ञासा को बढ़ा रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि इस सीजन में मनोज बाजपेयी के साथ जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे, जिससे कहानी में नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा. फिलहाल मेकर्स ने रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है लेकिन इतना जरूर बताया है कि 'द फैमिली मैन 3' साल 2025 में ही रिलीज होगी. टीज़र में श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) की पुरानी फाइलें, कुछ इंटेंस एक्शन सीन्स और जयदीप अहलावत की झलक दिखाई गई है, जो कहानी को और भी रोचक बनाते हैं.

स्टारकास्ट की बात करें तो इस बार भी शो में मनोज बाजपेयी, प्रियमणि, शारिब हाशमी, श्रेया धनवंतरि, हर्मन सिंघा, अशलेशा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, सुंदीप किशन, दर्शन कुमार, सीमा बिस्वास, गुल पनाग, दलिप ताहिल, विपिन शर्मा, जुगल हंसराज और आदित्य श्रीवास्तव जैसे कलाकार नजर आएंगे.

देखें वीडियो:

मेकर्स का दावा है कि यह सीजन पहले से भी ज्यादा थ्रिल, सस्पेंस और एक्शन से भरपूर होगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि श्रीकांत तिवारी इस बार किस मिशन पर निकलते हैं और उनकी निजी जिंदगी में क्या नया मोड़ आता है. फिलहाल टीज़र ने फैंस की उत्सुकता को काफी बढ़ा दिया है.