Sushant Singh Rajput Case: सुशांत के फैमिली फ्रेंड ने डेडबॉडी की कोई तस्वीर न होने के स्वामी के दावे का किया खंडन
सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Instagram)

भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने शनिवार को ट्वीट कर इस बात का दावा किया कि शवदाह गृह से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बॉडी की कोई तस्वीर उपलब्ध नहीं है. हालांकि, सुशांत के पारिवारिक मित्र नीलोत्पल मृणाल (Nilotpal Mrinal) ने दावे को मानने से इनकार किया है. मृणाल ने शनिवार को आईएएनएस संग हुई बातचीत में कहा, "बेशक हमने अंतिम संस्कार से पहले उनके शव को देखा था और तस्वीरें भी ली गई थीं जो इस वक्त उनके परिवार के पास हैं."

शनिवार दोपहर को स्वामी के एक ट्वीट के बाद मृणाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने लिखा था, "क्या दाह संस्कार से पहले माता-पिता या रिश्तेदारों को अपने प्यारे सुशांत की बॉडी की झलक देखने को मिली थी? अगर इसका जवाब नहीं है तो श्मशान घाट का गलत पता देने का कोई मतलब नहीं बनता है. कोई फोटोग्राफ उपलब्ध नहीं है!" यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput death case: बाजार में सुशांत सिंह राजपूत पर ‘Quickfix’ किताबों की बाढ़

मृणाल, सुशांत के चचेरे भाई व भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू के दोस्त हैं और वह मुंबई में दिवंगत अभिनेता के अंतिम संस्कार के वक्त श्मशान में मौजूद थे. बॉडी को एम्बुलेंस से श्मशान तक ले जाते वक्त मृणाल ने इसे कंधा भी दिया था.