Sushant Singh Rajput Death Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में हर पल एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है. इस केस में मिली ताजा जानकारी के अनुसार, रिया ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा खट-खटाते हुए अपील की है कि उनके केस को बिहार से मुंबई ट्रांसफर किया जाए. इस बात की जानकारी रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने मीडिया को दी है.
न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा किये गए ट्वीट में कहा गया, "रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके अपील की है कि सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस को मुंबई ट्रांसफर किया जाए- सतीश मानेशिंदेम रिया के वकील."
Petition filed by actor Rhea Chakraborty in Supreme Court seeking transfer of investigation in #SushantSinghRajput's death to Mumbai: Satish Maneshinde, Rhea Chakraborty's lawyer
An FIR was filed by Sushant Singh Rajput's father against Rhea in Bihar yesterday.
— ANI (@ANI) July 29, 2020
इसी के साथ पीटीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अपनी याचिका में रिया ने कोर्ट से भी ये भी अनुरोध किया है कि बिहार पुलिस की छानबीन पर रोक लगा दी जाए.
Rhea seeks stay on probe by Bihar police on FIR lodged by Rajput's father, says her lawyer Satish Maneshinde
— Press Trust of India (@PTI_News) July 29, 2020
रिया के खिलाफ सुशांत के पिता केके सिंह (K.K Singh) ने पटना में एक एफआईआर दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने पुलिस से शिकायत की है कि सुशांत के पैसों का रिया ने गलत इस्तेमाल किया है तथा उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया है जिसके चलते तंग होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली.
इस केस को लेकर बिहार पुलिस की एक टीम मुंबई भी आ चुकी है और आज यहां क्राइम ब्रांच के डिप्टी कमिश्नर से भी मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि इस केस के सिलसिले में बिहार पुलिस के अफसर रिया के घर पर भी गए थे लेकिन वो वहां नहीं मिली. अब पुलिस उनके खिलाफ जल्द ही समन जारी करके उन्हें तलब कर सकती है.