Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुए 4 महीने पूरे हो चुके हैं और अब इस केस की फाइल जल्द ही सीबीआई (CBI) बंद कर सकती है. मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, सुशांत केस में सीबीआई पटना में क्लोजर रिपोर्ट फाइल कर सकती है. एक्टर की मौत को लेकर अब तक उन्हें किसी भी तरह की संदिग्ध जानकारी नहीं मिली है और ना ही इसमें किसी साजिश की बात सामने आई है.
अनिल तिवारी नाम के एक पत्रकार ने ट्विटर पर जी न्यूज की खबर को शेयर करते हुए बताया सीबीआई अदालत द्वारा पटना में जल्द ही क्लोजर रिपोर्ट फाइल की जा सकती है. सीबीआई इस केस में पाई गई सभी जानकारी और सभी रिपोर्ट्स को अपनी क्लोजर रिपोर्ट (Closure Report) के साथ अदालत के सामने पेश करेगी. इसमें रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को दोषी ठहराना है या नहीं, हे भी अदालत पर भी छोड़ा जाएगा.
CBI can file closure report in Patna Court in Sushant Death Case . No conspiracy in death ~ Zee News pic.twitter.com/UjnPk0AuLH
— Anil Tiwari (@Interceptors) October 14, 2020
इस केस को लेकर हाल ही में सीबीआई ने सुशांत के परिवार वालों से भी पूछताछ की. सुशांत के जीजा ओपी सिंह (फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर) से पूछताछ की गई. इसी के साथ एक्टर की बहन नीतू सिंह से भी पुलिस ने प्रश्नोत्तर किया.
गौरतलब है कि एम्स के डॉक्टरों ने भी अपनी फॉरेंसिक रिपोर्ट में सुशांत के सुसाइड करने की बात कही है. रिपोर्ट में कहा गया कि सुशांत को जहर दिए जाने के कोई संकेत नहीं मिले हैं और उनकी मौत आत्महत्या के कारण हुई है.