सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह का बयान, कहा- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हस्तक्षेप के बाद पटना पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सुशांत सिंह राजपूत और वकील विकास सिंह (Photo Credits: Twitter/ Facebook)

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को लेकर मंगलवार को उनके पिता केके सिंह (K.K Singh) ने पटना, बिहार में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई. अपनी शिकायत में उन्होंने पुलिस से कहा कि रिया ने उनके बेटे के पैसों का गलत इस्तेमाल किया है तथा उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करके आत्महत्या करने के लिए उकसाया है. इस खबर के सामने आने के बाद लोग भी दंग रह गए और अब ये मामला और भी गर्माता हुआ नजर आ रहा है.

अब केके सिंह के वकील विकास सिंह (Vikas Singh) ने सुशांत के परिवार को लेकर जानकारी देते हुए एएनआई को बताया कि पटना पुलिस एफआईआर दर्ज करने में संकोच कर रही थी. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और मिनिस्टर संजय झा (Sanjay Jha) ने उन्हें पूरा मामला समझाया जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई. वो चाहते हैं कि पटना पुलिस इस मामले की जांच करें. परिवार ने अब तक सीबीआई जांच की मांग नहीं की है.

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हो सकती हैं गिरफ्तार! अग्रिम जमानत के लिए करेंगी आवेदन

उन्होंने ये भी बताया कि उनका परिवार स्तब्ध था इसलिए अब जाकर एफआईआर दर्ज कराई गई. मुंबई पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही थी और उनपर इस बात का दबाव बना रही थी कि वो बड़े प्रोडक्शन हाउस के नाम इसमें शामिल करें. इससे ये मामले किसी और दिशा में बढ़ रहा था.

हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि एफआईआर की खबर मिलने के बाद रिया चक्रवर्ती ने मशहूर वकील सतीश मानेशिंदे से मदद ली है और वो जल्द ही अपनी अंग्रिम जमानत के लिए अर्जी भी देने वाली हैं.