Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत मामले में एक बाद एक नए तथ्य सामने आते जा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अब सुशांत के मामले में ड्रग्स के तार जुड़ रहे थे. जिसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने भी केस दर्ज कर लिया है. NCB ने रिया चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, जया साहा, श्रुति मोदी और गौरव आर्या के खिलाफ केस दर्ज किया है. जिसकी जांच के लिए NCB की टीम मुंबई आएगी.
वहीं दूसरी तरफ रिया के वकील ने इस तरह के आरोप को पूरी तरह खारिज किया है. वकील सतीश मानेशिंदे ने दावा किया है कि ‘रिया ने अपने जीवन में कभी भी मादक पदार्थों का सेवन नहीं किया है. वह ब्लड सैंपल जांच के लिए तैयार है.’ ANI ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है.
Narcotics Control Bureau registers a case against Rhea Chakraborty and others in #SushantSinghRajput's death https://t.co/oNs6L0KEnE
— ANI (@ANI) August 26, 2020
आपको बता दे कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के संदिग्ध मौत के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को टैलेंट मैनेजर जया साहा को तलब किया है. ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने IANS को बताया कि एजेंसी ने साहा से पहले भी पूछताछ की थी और अब उन्हें फिर से पेश होने के लिए कहा गया है. दरअसल, ईडी अब उससे ड्रग एंगल को लेकर पूछताछ करना चाहती है. बता दें कि जांच में यह नया एंगल रिया और साहा की चैट लीक होने के बाद सामने आया है.
पहले ही ईडी ड्रग एंगल की जांच करने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) से मदद मांग चुकी है. ईडी के सूत्रों के अनुसार रिया की व्हाट्सएप चैट पर 'हार्ड ड्रग्स' और 'एमडीएमए' के बारे में चर्चा कुछ दिन पहले ही सामने आई थी.
बता दें कि ईडी पहले ही रिया के फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त कर चुकी है. इनकी जांच के बाद मिले निष्कर्षों को वह सीबीआई और एनसीबी के साथ साझा भी कर चुकी है.
(आईएएनएस इनपुट)