14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का निधन हो गया. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. जिसके बाद से ही पुलिस (Mumbai Police) सुशांत के मामले में हर कोने से जांच कर रही है. ताकि उनके इस कदम के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके. सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विसरा रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है. सुशांत की विसरा रिपोर्ट में किसी भी तरह का कोई संदिग्ध केमिकल या जहर नहीं मिला है. ऐसे में अब पुलिस ने उस कपड़े को भी जांच के लिए भेजा है जिससे एक्टर ने फांसी लगाई थी.
दरअसल पुलिस जानना चाहती है कि जिस कपड़े से सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाईं क्या वो सचमुच सुशांत का भार उठाने में सक्षम था या नहीं. ऐसे में पुलिस ने उसे लैब में भेजा है जहां उसकी टेंसाइल स्ट्रेंथ का पता लगाया जाएगा. आपको बता दे कि सुसाइड के वक्त सुशांत का वजन 80 किलो था. इस रिपोर्ट को आने में अभी 3 दिन का समय लगेगा. यह भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने ट्वीट कर मांगा न्याय, सीबीआई जांच की मांग की
आपको बता दे कि पुलिस को सुशांत के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. उसके साथ ही उनके नाखून में भी कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है. तो वहीं इस मामले में पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत के करीबी और दोस्तों के साथ 2 जर्नलिस्ट को भी पूछताछ के बुलाया था. दरअसल पुलिस सुशांत के मामले में हर एंगल से जांच कर रही है.