बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके कथित आत्महत्या मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग उनके अपने शहर पटना में अब जोर पकड़ते जा रही है. इस बीच, सुशांत के पिता क़े क़े सिंह (K K Singh) का एक ट्विटर अकाउंट भी सामने आया है, जिसके जरिए वे भी अपने पुत्र के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं.
उन्होंने भी इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. सुशांत के पिता के के सिंह के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया है, "आज मेरे बेटे सुशांत की आत्मा रो रही है और सीबीआई जांच की मांग कर रही है." यह भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सूरज पंचोली का दिशा सालियन संग जुड़ा नाम, एक्टर ने दी सफाई
मेरा बेटा सुशांत सिंह राजपूत बहुत बहादुर था।
मुझे मालूम है वो कभी आत्महत्या नहीं कर सकता। उसकी हत्या करके आत्महत्या साबित करने की कोशिश की जा रही है।
मैं निवेदन करता हूँ कि पूरे मामले की CBI जांच होनी चाहिए।
— K.K Singh (@K_KSingh_) July 2, 2020
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "मेरा बेटा सुशांत सिंह राजपूत बहुत बहादुर था. मुझे मालूम है वो कभी आत्महत्या नहीं कर सकता. उसकी हत्या करके आत्महत्या साबित करने की कोशिश की जा रही है। मैं निवेदन करता हूं कि पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए."
इधर, उनके ट्वीट पर लोगों की तरह-तरह प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है. उल्लेखनीय है कि बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को कथित रूप से अपने मुंबई के बांद्रा स्थित लैट पर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद से ही विभिन्न सामाजिक संगठनों औ राजनीतिक संगठनों द्वारा पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग हो रही है.