सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नाडीस स्टारर 'ड्राइव' जल्द ही नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
जैकलीन फर्नाडीस और सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: IANS)

मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीस (Jacqueline Fernandez) स्टारर 'ड्राइव' जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. फिल्मकार करण जौहर ने अपने धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले इसे प्रोड्यूस किया है. करण ने शुक्रवार को ट्विटर इस लिखा, "ड्राइव के साथ हाई गियर शिफ्ट कीजिए. जल्द ही आपके नेटफ्लिक्स स्क्रींस पर आ रही है."

जैकलीन ने लिखा, "अपने सनीज (धूप के चश्में) को बाहर निकालिए. हम गर्माहट लाने आ रहे हैं..हैशटैगड्राइव नेटफ्लिक्स इंडिया पर जल्द ही आ रही है." इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के निर्देशक तरुण मनसुखानी हैं.

यह भी पढ़ें : जैकलीन फर्नाडीस इंस्टाग्राम पर नेगेटिव कमेंट्स से होती हैं प्रभावित

सुशांत ने इससे पहले एक इंटरव्यू में आईएएनएस को बताया था, "यह एक हीस्ट (आपराधिक फिल्मों की एक उपश्रेणी) फिल्म है. जब आप इसे देखेंगे तो आप जान ही नहीं पाएंगे कि अगले पल क्या होने वाला है."