सोमवार की रात लद्दाख की गलवान घाटी (Galwan Valley) में चीनी सैनिकों (China Soldiers) के साथ हुए ''हिंसक टकराव'' में भारतीय सेना (Indian Army) के कर्नल संतोष बाबू (Santosh Babu) संग दो जवान शहीद हो गए. 45 साल में ये पहली बार है जब चीन के साथ टकराव में इस तरह शहादत हुई है. इस टकराव में चीनी पक्ष को भी नुकसान हुआ है लेकिन कितना नुकसान हुआ है. ये जानकारी साफ़ नहीं हो पाई है. ऐसे में अब अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट करके शहीद हुए जवानों को सलाम किया है.
सोनू सूद ने ट्वीट करके लिखा कि संतोष बाबू, आप हमेशा हमारे दिल रहोगे, आपके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. आपने और आपके परिवार ने देश के लिए जो किया है उसे हम सलाम करते हैं.
Santosh babu.. you will remain in our hearts forever. Your sacrifice will never be forgotten. We Salute you and your family for what you did for our nation🙏. #GalwanValley 🇮🇳 pic.twitter.com/1tCBQrM7ab
— sonu sood (@SonuSood) June 16, 2020
गलवान घाटी में झड़प के बाद
इस घटना के बाद भारत और चीन के प्रमुख जनरल लद्दाख के गलवान घाटी और अन्य क्षेत्रों में स्थिति को सामान्य करने के लिए बातचीत कर रहे हैं. ज्ञात हो कि सेना ने बयान में कहा है कि लद्दाख के गालवान घाटी में चीन के साथ डी-एस्केलेशन प्रक्रिया के दौरान दोनों पक्ष हताहत हुए. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ बैठक की. जिसमें पूर्वी लद्दाख के घटनाक्रमों पर चर्चा की गई.