कोरोना काल में भारत में अब तक कई ऐसे प्रवासी मजदूर जिन्हें लॉकडाउन (Lockdown) के चलते अपने घर पैदल चलकर जाना पड़ा है. ऐसे में सोनू सूद (Sonu Sood) ने इनकी बड़ी मदद करते हुए मुंबई से कई सारी बसों का इंतेजाम करके इन्हें अपने घर पहुंचाया. सोनू ने कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड और ओड़िशा के लिए बसों की सुविधा उपलब्ध करवा कर मजदूरों को उनके घर भेजा.
सोनू के इस नेक कार्य की हर तरफ प्रशंसा की जा रही है और ऐसे में ट्विटर पर लोग उन्हें ट्वीट करके उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने तो उनकी तुलना अमिताभ बच्चन से कर दी. फैन ने ट्वीट करते हुए सोनू सूद को लिखा, "जेकब सब ठीक हो जाएगा उसके बाद आपको हर sunday,shoot से छुट्टी लेनी पड़ेगी । लोग आपसे मिलने आएंगे जो लोग मुम्बई घूमने आएंगे वो पूछ्एँगे सोनू अऊड का घर कहाँ है। @SonuSood अगला अमिताभ बच्चन."
इसके बाद सोनू ने इसपर जवाब देते हुए कहा, "वो क्यों मेरे घर आएँगे दोस्त। मैं उन सब के घर जाऊँगा। बहुत सारे आलू के पराँठे, पान और चाय उधार है मेरे भाइयों पर।" इसी के साथ सोनू ने हार्ट एमोजी भी शेयर की है.
वो क्यों मेरे घर आएँगे दोस्त। मैं उन सब के घर जाऊँगा। बहुत सारे आलू के पराँठे, पान और चाय उधार है मेरे भाइयों पर। ❣️ https://t.co/4PFSn68E13
— sonu sood (@SonuSood) May 27, 2020
ये भी पढ़ें: सोनू सूद के बाद प्रवासी मजदूरों की मदद को आगे आए अमिताभ बच्चन, करेंगे ये बड़ा काम
हाल ही में खबर आई कि सोनू सूद की तरह ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी उत्तर प्रदेश के लिए बस सेवा का इंतजाम कर रहे हैं. ये बसें आज मुंबई के हाजी अली के पास से रवाना होंगी.