शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) आज हस्बैंड राज कुंद्रा (Raj Kundra) के साथ अपनी बेबी गर्ल समीषा (Samisha) को लेकर घर आ गई हैं. 15 फरवरी को शिल्पा ने सरोगेसी (Surrogacy) के जरिए बेबी गर्ल को जन्म दिया था. इसके कुछ समय बाद उन्होंने सभी को बताया कि अपनी बेटी का नाम उन्होंने समीषा रखा है. आज वो अपनी इस नन्ही परी को लेकर घर आ गई हैं. ऐसे में इसमें कोई शक नहीं कि उनके घर आज सेलिब्रेशन का माहोल है.
शिल्पा अपने पति और बेटे के साथ मुंबई के कलिना एयरपोर्ट (Kalina Airport) पर नजर आईं. ऐसे में उन्हें क्लिक करने के लिए यहां मीडिया फोटोग्राफर्स भी मौजूद थे. शिल्पा ने भी यहां अपनी बेटी को गोदी में लिए मीडिया के लिए पोज किया. ये भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा फिर बने माता-पिता, घर आई नन्ही परी
इन फोटोज पर डालें एक नजर:
आपको याद दिला दें कि समिषा ने कुछ ही दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के नाम का अर्थ बताते हुए लिखा था संस्कृत में 'स' का अर्थ है अपने पास किसी चीज का होना और 'मिशा' का अर्थ है कोई भगवान जैसा और उनकी बेटी इस नाम पर खरी उतरती हैं. इतना ही नहीं शिल्पा हे अपनी बेटी को लक्ष्मी मां का रूप बताते हुए उनके प्रति अपने प्रेम को व्यक्त किया.
बात करें फिल्मों की तो शिल्पा शेट्टी जल्द ही प्रियदर्शन की कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'हंगामा 2' में नजर आएंगी. इस फिल्म में वो मीजान जाफरी, परेश रावल और राजपाल यादव के साथ नजर आएंगी.