Arvind Joshi Passes Away: शरमन जोशी के पिता और वेटरन आर्टिस्ट अरविंद जोशी का हुआ निधन
शरमन जोशी (Image Credit: Twitter)

Arvind Joshi Passes Away: बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी (Sharman Joshi) के पिता अरविंद जोशी (Arvind Joshi) अब इस दुनिया में नहीं रहें. 29 जनवरी को नानावटी अस्पताल उन्होंने आखिरी सांस ली. इस बात की जानकारी परेश रावल ने सोशल मीडिया के जरिये दी. परेश रावल ने लिखा कि इंडियन थियेटर को बड़ा नुकसान हुआ है. वक्त है जाने माने अभिनेता अरविंद जोशी को अलविदा कहने का.

आपको बता दे कि अरविंद जोशी गुजराती थियेटर के जाने माने एक्टर और डायरेक्टर थे. उन्होंने थियेटर में उनके जबरदस्त काम के लिए उन्हें सराहा जाता रहा है. जबकि उन्होंने शोले, इतेफाक,अपमान की आग जैसी कई फिल्मों में काम किया है.

अरविंद जोशी के दो बच्चे हैं शरमन जोशी और मानसी रॉय जोशी. शरमन जहां बॉलीवुड के बड़े एक्टर हैं. उन्होंने प्रेम चोपड़ा की बेटी से शादी की है. जबकि मानसी ने अभिनेता रोहित रॉय से शादी की है.