Dadasaheb Phalke Biopic: दादासाहेब फाल्के बायोपिक में दिखेगा ड्रामा और कॉमेडी का तड़का, अक्तूबर में शुरु होगी फिल्म की शूटिंग!
Aamir Khan (Photo Credits: Instagram)

Dadasaheb Phalke Biopic: राजकुमार हिरानी का नाम सुनते ही दिमाग में शानदार स्क्रिप्ट, इमोशंस और हल्की-फुल्की कॉमेडी का कॉम्बिनेशन आता है. अब जब हिरानी ने दादासाहेब फाल्के की बायोपिक बनाने की घोषणा की है, तो इससे भी ज्यादा उत्साहित करने वाली खबर ये है कि इस फिल्म में आमिर खान उनके साथ तीसरी बार काम करने जा रहे हैं. 3 इडियट्स और पीके जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद आमिर और हिरानी की जोड़ी फिर साथ आ रही है. इन फिल्मों को दर्शकों ने सिर्फ हिट नहीं बल्कि यादगार माना, खासकर उनकी शानदार कहानी और परफॉर्मेंस के लिए. हाल ही में एक इंटरव्यू में जब आमिर खान से पूछा गया कि क्या इस फिल्म में भी ह्यूमर देखने को मिलेगा, तो उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि राजू और अभिजात की कॉमेडी की तरफ एक खास रुचि है और मेरी भी.

एक्टर ने आगे कहा, हम तीनों को ह्यूमर बहुत पसंद है, और मुझे लगता है कि यही वो जॉनर है जिसमें राजू सबसे ज्यादा कंफर्टेबल हैं: ड्रामा जिसमें ह्यूमर भी हो. तो ये फिल्म भी शायद उसी स्पेस में होगी.” फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2025 से शुरू होगी. बताया जा रहा है कि आमिर अपनी हालिया रिलीज़ ‘सितारे ज़मीन पर’ के तुरंत बाद इस प्रोजेक्ट की तैयारी में जुट जाएंगे. खास बात यह भी है कि इस फिल्म में उस दौर को असली जैसा दिखाने के लिए लॉस एंजेलेस की एक वीएफएक्स कंपनी AI की मदद से सीन तैयार कर रही है.

फिल्म की स्क्रिप्ट पर पिछले चार साल से काम चल रहा है, जिसे राजकुमार हिरानी, अभिजात जोशी, हिंदुकुश भारद्वाज और अविष्कार भारद्वाज ने मिलकर लिखा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये फिल्म भी हिरानी-आमिर की पिछली फिल्मों की तरह बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच पाएगी.