Sharda Sinha Tests Positive For COVID-19: पद्म भूषण गायिका शारदा सिन्हा हुई कोरोना पॉजिटिव, वीडियो बनाकर दी जानकारी
शारदा सिन्हा (Image Credit: Twitter)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार देश में बढ़ते जा रहें हैं. देश में कोरोना के मामले अब 29 लाख के पार जा चुके हैं. हालांकि जिसमें 21 लाख से अधिक लोग ठीक भी हो चुके हैं. लेकिन कोरोना की ये रफ़्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच अब नामी लोक गायिका और पद्म भूषण शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए दी है.  शुक्रवार को फेसबुक पर अपने एक वीडियो से शारदा सिन्हा ने बताया कि वो कोरोना संक्रमित हो गई है.

शारदा सिन्हा ने अपने वीडियो में बताया कि आप सबों को ये जानकर दुख होगा कि मैं कोरोना महामारी की चपेट में आ गई हूं. जबकि मेरा कोई कॉन्टैक्ट बाहरी लोगों से नहीं हुआ. खुद से जैसे घर से ही चलकर आ गया है. इतने एहतियात बरतने के बाद भी. कोरोना ने दस्तक दे दी. मैं तो बस यहीं कहूंगी कि आप सभी अपना खयाल रखें और हर समय अपने हाथ को धोएं, ताकि आप इन चीजों से बचे रहें. आपकी दुआएं मेरे लिए बहुत जरूरी हैं. जब लौटूंगी तो आप सबों के सामने होऊंगी. आप सबों की दुआएं मुझे अपेक्षित हैं.

आपको बता दे कि शारदा सिन्हा ने हिंदी मैथली और भोजपुरी काफी गाने गा चुकी हैं. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. उनकी बेहतरीन गायकी के चलते साल 2018 में देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण से नवाजा जा चुका है. शारदा सिन्हा ने बॉलीवुड में मैंने प्यार किया, हम आपके है कौन और गैंग ऑफ़ वासेपुर जैसी फिल्मों के लिए गाने गा चुके हैं.