Shah Rukh Khan की फिल्म 'Raees' को-स्टार Mahira Khan को हुआ कोरोना वायरस
माहिरा खान (Photo Credits: Instagram)

दुनियाभर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. कोरोना के केस दुनियाभर में बढते ही जा रहे हैं. कोरोना के चपेट में बॉलीवुड के स्टार्स भी आ गए है. अब खबर आ रही हैं कि फिल्म 'रईस' (Raees) में बॉलीवुड किंग खान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों को जीतने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) भी कोरोना से संक्रमित पाई गई. माहिरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर अपनी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने की जानकारी दी.

माहिरा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने की खबर देते हुए अपने फैंस को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहने की सलाह देते हुए कैप्शन में लिखा, "मेरी कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आई है और मैं सेल्फ-आइसोलेशन में हूं. मैं सभी से निवेदन करना चाहती हूं कि पिछले कुछ दिनों से मेरे साथ संपर्क में थे वो अपनी कोविड-19 टेस्ट करवाले. ये  वक्त असाधारण और अभूतपूर्व समय हैं. लेकिन मुझे विश्वास हैं इस वायरस से मैं जल्द से जल्द ठीक हो जाउंगी, इंशाअल्लाह." माहिरा ने साथ ही अपने फैंस को मास्क पहनने की गुजारीश करते हुए अपनी और अपनों की सुरक्षा के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी. यह भी पढ़े: COVID-19: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन हुई कोरोना संक्रमित- Reports 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan)

बता दें कि कोरोना वायरस के चपेट में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर और वरुण धवन, कृति सेनन, कुमार सानु जैसे स्टार्स  भी कोरोना के चपेट में आ चुके हैं. हम दुआ करते हैं कि माहिरा खान जल्द से जल्द ठीक होने और अच्छे स्वास्थ की कामना करते हैं.