Fact Check: कश्मीर में मिला Shah Rukh Khan का हमशक्ल? जानें इस Viral Photo की सच्चाई
शाहरुख खान (Photo Credits: Instagram)

Real Truth Behind Shah Rukh Khan's Look-Alike Viral Photo: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसे पोस्ट करते हुए कहा जा रहा है कि ये व्यक्ति एक्टर का हमशक्ल है. इंटरनेट पर वायरल फोटो को पोस्ट करते हुए कहा गया कि ये लड़का कश्मीर का है और हुबहू शाहरुख की तरह दिखता है. कई सार फेसबुक यूजर्स ने इस तस्वीर को इंटरनेट पर ये कहकर शेयर किया कि कश्मीर में अब शाहरुख का हमशक्ल पाया गया है.

इंटरनेट पर कुछ वेबसाइट्स ने भी इसी तस्वीर को पोस्ट करते हुए उसे शाहरुख का हमशक्ल बताया. अब इंडिया टुडे की रिपोर्ट में इस बात की पड़ताल करते हुए खुलासा किया गया कि वायरल फोटो में दिख रहा व्यक्ति शाहरुख का हमशक्ल नहीं है. इस फोटो को असल में फेस एप से एडिट किया गया है.

Expose viral picture of Shah Rukh Khan resembles as a young boy from Kashmir on social media.

Koshur Gumut Pagal 😂😂😂

Join 👉 Jammu Kashmir Youth Society

Posted by Jammu Kashmir Youth Society on Saturday, 12 December 2020

इस एप्लीकेशन के जरिए किसी की मौजूदा तस्वीर को लेकर उसकी कम उम्र और बूढ़ेपन की फोटो बनाई जा सकती है. शाहरुख की फोटो के साथ भी ऐसा ही किया गया और इस एप के जरिए उसे एडिट किया गया.

शाहरुख खान की वायरल फोटो (Photo Credits: Facebook)

आबिद मीर मगामी नाम के एक ट्विटर यूजर, जिसने इस फोटो को इसी दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया था, उसने मीडिया से कहा कि इसे भी इसकी सच्चाई नहीं पता वो खुद उस लड़के की तलाश में है.

शाहरुख खान की फोटो पर टीनएज फिल्टर का इस्तेमाल करने के बाद एक्टर की ये तस्वीर पाई गई जो इंटरनेट पर वायरल की जा रही है.