SRK Dances to ‘Chaiyya Chaiyya’ in Dubai: शाहरुख खान ने दुबई के ग्लोबल विलेज में ‘छैंय्या छैंय्या’ पर किया डांस, 'ओम शांति ओम' का डायलॉग बोलकर फैंस का जीता दिल (Watch Video)

SRK Dances to ‘Chaiyya Chaiyya’ in Dubai:  बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने दुबई के ग्लोबल विलेज में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें शाहरुख खान अपने आइकॉनिक गाने 'छैंय्या छैंय्या' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. यह परफॉर्मेंस दुबई के ग्लोबल विलेज में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम का हिस्सा थी, जहां शाहरुख ने अपनी करिश्माई अदाओं और एनर्जी से हजारों फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि SRK अपने पुराने अंदाज में डांस करते हुए अपने फैंस को झूमने पर मजबूर कर रहे हैं.

शाहरुख खान हाल ही में अबु धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित ILT20 मैच में भी नजर आए थे. हर जगह उनकी मौजूदगी फैंस के बीच उत्साह बढ़ा देती है. दुबई में हुई इस शानदार परफॉर्मेंस ने फिर से साबित कर दिया कि शाहरुख खान का स्टारडम और फैंस से जुड़ाव आज भी पहले जैसा ही है.

दुबई के ग्लोबल विलेज में शाहरुख खान ने 'छैया छैया' पर किया परफॉर्म

Just SRK Things!

 

इसके अलावा, एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख ने अपनी फिल्म 'ओम शांति ओम' का मशहूर डायलॉग "अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो..." कहा. यह डायलॉग सुनते ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.