हाल ही में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जीरो' (Zero) बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म को किंग खान ने जमकर प्रमोट किया था लेकिन तब भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ जयादा खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. इसी बीच अब किंग खान ने मी टू अभियान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इंडियन एक्सपेस को दिए गए इंटरव्यू में शाहरुख ने कहा कि, "तीन चीजें : सम्मान, सम्मान और सम्मान. मैं इसमें बहुत मानता हूं. मेरी कुछ फीमेल फ्रेंड्स मुझे कभी कभी फॉर्मल समझती है. लेकिन सम्मान के बिना रोमांस और प्यार नहीं होता."
शाहरुख खान ने यह भी कहा कि, "मैं अपने 21 साल के बेटे को यह समझता हूं कि किसी भी इंसान को सम्मान न देना गलत है. मेरी शादी को 30 साल हो चुके हैं. मैंने आज तक कभी अपनी बीवी का पर्स नहीं देखा है. जब भी मेरी बीवी कपड़े बदल रही होती है, मैं हमेशा दरवाजा खटखटाता हूं. मैं अपनी बेटी के बेडरूम का दरवाजा भी हमेशा खटखटाता हूं. उनको पता है की मैं ही हूं लेकिन तब भी वो उनकी स्पेस है."
View this post on Instagram
आपको बता दें कि शाहरुख खान को जल्द ही फिल्म 'डॉन 3' और 'सारे जहां से अच्छा' में देखा जाएगा. 'जीरो' के बाद अब शाहरुख को इन दोनों फिल्मों से काफी उम्मीदें होगी.