यशराज फिल्म्स की सुपरहॉट फिल्म दिल तो पागल है में शाहरुख खान और अक्षय कुमार ने साथ काम किया था. साल 1997 में रिलीज हुई इस फिल्म के सेट से अब शाहरुख और अक्षय की बेहद पुरानी फोटो वायरल होती दिखाई दे रही है. जिसमें अक्षय जहां बैटिंग कर रहे हैं वहीं शाहरुख विकेटकीपिंग करने नजर आ रहे हैं.
Rare pic of @iamsrk & @akshaykumar playing cricket on the sets of #DTPH.
😍♥️ pic.twitter.com/HsrJ4C9EAW
— ♡♔SRKCFC♔♡™(😷 #StaySafe) (@SRKCHENNAIFC) June 15, 2021