सारा अली खान ने शेयर किया ट्रांसफॉर्मेशन Video, फिट अंदाज से फैंस को किया मोटीवेट
सारा अली खान (Photo Credits: Instagram)

सारा अली खान (Sara Ali Khan) बॉलीवुड में उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं जिन्होंने बहुत ही कम समय में लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई. दर्शक उन्हें बड़े परदे पर तो पसंद कर ही रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही वह नई जनरेशन की एक ऐसी अभिनेत्री है, जिनके सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फैन फॉलोविंग है. सारा अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव है. वो आए दिन अपने पुराने क्यूट फोटो और वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती हैं. हाल ही में सारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन का वीडियो शेयर किया हैं. सारा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं.

सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन का वीडियो शेयर किया हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं की सारा फैट से फिट कैसे बनी. सारा जिम में जमकर पसीना बहाती नजर आ रहीं है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा है, "नमस्ते दर्शकों, लॉकडाउन एडीशन. एपिसोड 2: सारा का सारा टू सारा का आधा." सारा का यह वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को 30 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा है तो वहीं उनके कई सारे फैंस कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. यह भी पढ़े: सारा अली खान ने ग्रेजुएशन की फोटोज की शेयर, वरुण धवन ने ऐसे किया ट्रोल

 

View this post on Instagram

 

Episode 2: From Sara ka Sara to Sara ka aadha 🎃

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

सारा अली खान ने 'लव आज कल' के प्रमोशन दौरान दिए गए इंटरव्यू में लेटेस्टली से बातचीत के दौरान बताया था,"मैरा 90 किलो से ज्यादा वजन था जब मैंने कहा था की मुझे एक्टर बनना है. जब मैं पहली बार जिम गई थी तो मुझे 3 क्रंचेस से ज्यादा होते नहीं थे. ऐसे में लगा था मुझे वकालत कर सकती हूं क्यूंकि में पढाई में ठीक ठाक थी. फिर मेरी चाह एक्टिंग थी. वेट लॉस करना मुश्किल था परेशानी भी हुई पर मैं अगले दिन जिम गई." यह भी पढ़े: सारा अली खान ने ऋतिक रोशन के साथ काम करने की बात पर लगाई मोहर

वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा डेविड धवन निर्देशित फिल्म 'कुली नंबर 1' में वरुण धवन के साथ लीड रोल में नजर आएगी. इसके अलावा आनंद एल रॉय निर्देशित फिल्म 'अतरंगी' में अक्षय कुमार और साउथ स्टार धनुष के साथ मुख्य किरदार में नजर आएगी.