बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) आज अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं. उनके इस जन्मदिन के मौके पर तमाम चाहनेवाले जमकर प्यार बरसा रहे हैं. हर कोई सारा अली खान को बधाई देता दिखाई दे रहा है. ऐसे में अब सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर खास वीडियो शेयर किया है. जिसमें सारा अली खान ने जन्म से लेकर 26 साल के तस्वीरों को शेयर किया है. जिसमें सारा अली खान की क्यूटनेस देखते ही बन रही हैं. सारा अली खान का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.
इस वीडियो में सारा ने अपने जन्म की तस्वीरों के साथ 26 साल के सफ़र को तस्वीरों के जरिये दिखाया है. जिसमें फैमिली मेंबर्स के साथ खास दोस्त भी नजर आ रहे हैं. सारा के इस वीडियो पर हर कोई जमकर प्यार लुटा रहा है. 3 घंटे में इसे 4 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
View this post on Instagram
वैसे सारा के जन्मदिन पर तमाम सेलेबस भी उन्हें बधाई देते दिखाई दिए. वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान आने वाले समय में अक्षय कुमार और धनुष की फिल्म अतरंगी रे में नजर आने जा रही हैं.