संजय गुप्ता की फिल्म मुंबई सागा को लेकर ये जानकारी सामने आ रही थी कि मेकर्स जल्द से जल्द फिल्म की शूटिंग खत्म करना चाहते हैं. ऐसे में अब खबर है कि लॉकडाउन के बाद मुंबई सागा पहली फिल्म होने जा रही है जिसकी शूटिंग शुरू होगी. संजय गुप्ता के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में जॉन अब्राहम, इमरान हाश्मी, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, रोहित रॉय और प्रतीक बब्बर मुख्य किरदार में नजर आने जा रहे हैं. लॉकडाउन के पहले फिल्म की शूटिंग मुंबई में हो रही थी. लेकिन सरकार की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद मेकर्स पूरे नियम कायदे से इसकी शूटिंग शुरू करने में जुट गए हैं.
टाइम ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए संजय गुप्ता ने बताया कि तेलंगाना सरकार से बात कर शूटिंग की तैयारी शुरू करने जा रहे हैं. क्योंकि रामोजी फिल्म सिटी में हाउस क्रू, टेक्निकल स्टाफ और टीम को रुकाने के लिए होटल की सुविधा सब कुछ ही अन्दर मौजूद है. ऐसे में किसी भी तरह के दूसरे रिस्क से बचा सकता हैं.
गुप्ता आगे कहते है कि फिल्म को पूरे होने में अभी 12 दिन की शूटिंग बची है. जिसके लिए सभी एक्टर्स का मौजूद रहना बेहद जरूर है. इस फिल्म के लिए सभी एक्टर्स ने काफी मेहनत की है. ऐसे में वो भी जल्द से जल्द इसकी शूटिंग पूरी करना चाहते हैं. ताकि फिल्म को समय पर दर्शकों के सामने पेश किया जा सके.
ऐसे में सब कुछ सही रहा तो फिल्म की पूरी टीम अगले महीने जुलाई में रामोजी में 12 दिन के शूट के लिए जाएगी. जिसके बाद पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू हो जायेगा. ऐसे में फिल्म के आने में अभी 4 महीने का वक़्त लग जाएगा.