Bipasha Basu on Jism: ‘मैनेजर को लगा मैं पागल हो गई हूं’, बिपाशा बसु ने किया खुलासा, क्यों सबने उन्हें फिल्म करने से रोका
Bipasha Basu (Photo Credits: Instagram)

Bipasha Basu on Jism: बॉलीवुड की बोल्ड और टैलेंटेड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने हाल ही में अपनी सुपरहिट फिल्म ‘जिस्म’ को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जब उन्होंने ‘जिस्म’ साइन की थी, तो इंडस्ट्री में कई लोगों ने उन्हें यह फिल्म करने से मना किया था. यहां तक कि उनके मैनेजर को भी लगा कि उन्होंने यह फैसला अचानक और भावनात्मक रूप से ले लिया है. टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में बिपाशा ने कहा, “जिस्म उस वक्त आई जब मैं अपने करियर के पीक पर थी. सभी कह रहे थे कि तुम एक एडल्ट कंटेंट वाली फिल्म नहीं कर सकती. तुम अब वो हीरोइन बन चुकी हो जो लोगों के दिलों में बस चुकी है. लेकिन मुझे कहानी इतनी पसंद आई कि मैंने हां कह दी. सबने मुझे मना किया. मेरे मैनेजर को लगा मैं पागल हो गई हूं.”

उन्होंने आगे कहा, “लेकिन फिल्म मेरे लिए काम कर गई. फिर चीजें बदल गईं. महिलाएं बालों को टोंग करने लगीं, कांस्य मेकअप लुक अपनाने लगीं. अब ये जरुरी नहीं था कि महिला सिर्फ पॉजिटिव किरदार ही निभाए. ‘जिस्म’ मेरे लिए एक पाथ-ब्रेकिंग फिल्म रही है. इसने बहुत कुछ बदल दिया.”

2003 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन अमित सक्सेना ने किया था. फिल्म में बिपाशा के अपोजिट जॉन अब्राहम थे, जिनके लिए यह बॉलीवुड डेब्यू था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया और इसे उस समय की सबसे बोल्ड फिल्मों में गिना गया.

बिपाशा बसु 2015 के बाद से किसी फिल्म में नजर नहीं आईं. हालांकि उन्होंने वेब सीरीज़ 'Dangerous' में काम किया था. इंटरव्यू में उन्होंने यह भी इशारा किया कि वह दोबारा अभिनय की दुनिया में लौटने का मन बना रही हैं और अब शोज़ का हिस्सा बनना चाहती हैं. बिपाशा का यह बयान उन सभी कलाकारों के लिए प्रेरणा है जो चुनौतियों से डरने के बजाय अपने फैसले खुद लेने का साहस रखते हैं.