Bipasha Basu Slams Mika Singh’s Allegations: 'जिम्मेदारी लेने से बचते हैं लोग...' बिपाशा बसु का मीका सिंह के आरोपों पर तीखा रिएक्शन!
Bipasha Basu (Photo Credits: Facebook)

Bipasha Basu Slams Mika Singh’s Allegations: मीका सिंह और बिपाशा बसु के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. हाल ही में मीका सिंह ने आरोप लगाया कि बिपाशा बसु के नखरों के कारण उनकी फिल्म 'डेंजरस' का बजट 4 करोड़ से बढ़कर 14 करोड़ हो गया था. अब इस बयान के बाद बिपाशा बसु ने एक क्रिप्टिक (इशारों में) पोस्ट शेयर की है, जिससे यह विवाद और गहराता नजर आ रहा है. बिपाशा बसु ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "टॉक्सिक लोग अराजकता फैलाते हैं, उंगलियां उठाते हैं, दोष दूसरों पर डालते हैं और जिम्मेदारी लेने से बचते हैं." इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, "नकारात्मकता और विषाक्तता से दूर रहें. भगवान सभी का भला करें. दुर्गा दुर्गा."

क्या कहा था मीका सिंह ने?

मीका सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा, "मैंने करण सिंह ग्रोवर को पसंद किया और सोचा कि एक ऐसी फिल्म बनाऊं जिससे मेरे गाने प्रमोट हों. मैं एक कम बजट की फिल्म बनाना चाहता था, जो 4 करोड़ में पूरी हो जाए, लेकिन यह बढ़कर 14 करोड़ तक पहुंच गई. बिपाशा ने शूटिंग के दौरान कई नखरे दिखाए, जिससे फिल्म की लागत बढ़ती चली गई. कभी बिपाशा की तबीयत खराब होती थी, तो कभी करण की."

बिपाशा का फूटा गुस्सा: 

Bipasha Basu (Photo Credits: Instagram)

बिपाशा और करण की लव स्टोरी

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की मुलाकात 2015 में फिल्म ‘अलोन’ के सेट पर हुई थी. इसके बाद दोनों ने 2016 में शादी कर ली. इस विवाद के बाद अब फैंस करण सिंह की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं. देखना होगा वे अपनी पत्नी का साथ किस तरह से निभाते हैं.