Golmaal 5 Update: अजय देवगन और रोहित शेट्टी की 'गोलमाल' फ्रेंचाइज़ी की पांचवीं फिल्म 2026 में होगी फ्लोर पर!
Ajay Devgn, Rohit Shetty (Photo Credits: Instagram)

Golmaal 5 Update: लंबे समय से चली आ रही अटकलों के बाद अब ये आधिकारिक हो चुका है कि रोहित शेट्टी और अजय देवगन एक बार फिर साथ में धमाल मचाने वाले हैं. जी हां, ब्लॉकबस्टर कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी 'गोलमाल' की पांचवीं किस्त यानी 'Golmaal 5' की तैयारी शुरू हो चुकी है. फिल्म की शूटिंग फरवरी या मार्च 2026 से शुरू होने की संभावना है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रोहित शेट्टी इस समय जॉन अब्राहम के साथ मुंबई में आईपीएस ऑफिसर राखेश मारिया की बायोपिक की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह फिल्म सितंबर 2025 तक पूरी कर ली जाएगी, जिसके बाद रोहित इसका पोस्ट-प्रोडक्शन और एडिटिंग वर्क इसी साल के अंत तक पूरा करने की योजना में हैं. इसके बाद वह 'गोलमाल 5' की स्क्रिप्ट और शूटिंग पर फोकस करेंगे.

रोहित शेट्टी और अजय देवगन की जोड़ी ने इससे पहले 'गोलमाल', 'गोलमाल रिटर्न्स', 'गोलमाल 3' और 'गोलमाल अगेन' जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं. इन फिल्मों ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की बल्कि फैमिली ऑडियंस को भी खूब एंटरटेन किया.

'गोलमाल 5 अपडेट':

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Movified (@movifiedbollywood)

अब 'Golmaal 5' को लेकर फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं. फिल्म से जुड़ी बाकी कास्टिंग और रिलीज डेट की जानकारी आने वाले महीनों में सामने आ सकती है. लेकिन इतना तो तय है कि कॉमेडी का ये तगड़ा डोज़ एक बार फिर दर्शकों को हंसी से लोटपोट करने के लिए पूरी तरह तैयार है.