संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त (Trishala Dutt) की भी इन दिनों लॉकडाउन (Lockdown) में अपनी पुरानी यादों को फैंस के साथ साझा कर रही हैं. त्रिशाला ने आज अपनी इंस्टा-स्टोरी पर अपने बचपन की फोटो शेयर की है जिसमें वो बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ नजर आ रही हैं. फोटो में देखा गया कि त्रिशाला शाहरुख के साथ बैठी हुई हैं. इस ब्लैक एंड वाइट फोटो को शेयर करते हुए त्रिशाला ने बताया कि उन्हें याद भी नहीं है कि ये फोटो कब क्लिक की गई थी.
त्रिशाला ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए अपनी सहेली का धन्यवाद किया और कहा, "इस पिक्चर के लिए शुक्रिया. मुझे याद भी नहीं कि ये फोटो कब क्लिक किया गया था. शायद 90 के दशक की शुरुआत में."
त्रिशाला ने फिल्म इंडस्ट्री से खुद को दूर ही रखा है. उन्होंने जॉन जय कॉलेज ऑफ क्रिमिनल जस्टिस (न्यूयॉर्क) से क्रिमिनल लॉ में अपना ग्रेजुएशन किया. इसके बाद उन्होंने हॉफ़्स्ट्रा यूनिवर्सिटी से मास्टर्स इन साइकोलॉजी में डिग्री हासिल की. वो एक व्यवसायी हैं और पेशे से एक साइकोथेरापिस्ट हैं.
सोशल मीडिया पर अपनी अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर करती रहती हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भले ही प्राइवेट है लेकिन आए दिन उनकी फोटोज इंटरनेट पर खूब वायरल होती रहती है.