Sandeep Aur Pinky Faraar Official Trailer: यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की अगली फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' का दूसरा ट्रेलर आज इसके मेकर्स ने इंटरनेट पर रिलीज कर दिया है. ट्रेलर में संदीप बने अर्जुन अपने हिंसक अंदाज में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर की शुरुआत से ही देखा गया कि अर्जुन और परिणीति फरार हैं और भारत की सीमा लांघने की कोशिशों में जुटे हुए हैं.
ट्रेलर की शुरुआत में देखा गया कि पिंकी के पीछे पुलिस पड़ी हुई है और ऐसे में वो संदीप से मदद मांगती है जो उसे फरार होने में सहायता करता है. ये दोनों एक बुजुर्ग के घर में जाकर छिप जाते हैं लेकिन बाद में पुलिस को उनके ठिकाने का पता चल जाता है. इसके बाद से कहानी एक नया मोड़ लेती हैं और इन दोनों के बीच चीजें कड़वाहट में बदलने लगती है.
शुरू में जहां ये दूसरे के साथ थे वहीं ट्रेलर के अंत में ये एक दूसरे के खिलाफ खड़े नजर आते हैं. फिल्म का ये ट्रेलर रोमांच , मिस्ट्री और एक्शन से भरा हुआ है. इस फिल्म का निर्देशन दिबाकर बनर्जी कर रहे हैं जिन्होंने डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' का निर्देशन भी किया था.
ये फिल्म आनेवाले 19 मार्च को रिलीज के लिए तैयार है जिसके बाद परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'सायना' भी रिलीज की जाएगी.