Sam Bahadur: विक्की कौशल स्टारर 'सैम बहादुर' ने सचिन तेंदुलकर को किया इंप्रेस, बोले - 'ऐसा लगा सच में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ हमारे सामने हैं' (Watch Video)
elite_showbiz (Photo Credits: Instagram)

Sam Bahadur: विक्की कौशल की मच अवेटेड फिल्म 'सैम बहादुर' आखिरकार दर्शकों के बीच रिलीज हो चुकी है. ऐसे में कुछ खास लोगों के लिए रखी गई फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने दिल खोलकर फिल्म की तारीफ की. साथ में उन्होंने सैम मानेकशॉ बनें विक्की की भी खूब तारीफ की. तो चलिए आपको बताते हैं सचिन ने क्या कहा. यह भी पढ़ें: Sam Bahadur Review: विक्की कौशल ने अपनी दमदार अदाकारी से फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ को किया जीवंत, 'सैम बहादुर' एक प्रेरणादायक कहानी!

स्क्रीनिंग के दौरान के सामने आए वीडियो के हम सचिन को विक्की के साथ देख सकते हैं, ऐसे में उन्होंने मीडिया से बात करते हर कहा है, बहुत अच्छी फिल्म है. विक्की की एक्टिंग से इंप्रेस्ड हुआ हूं. फिल्म देख ऐसा लगा सच में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ हमारे सामने हैं. बॉडी लैंग्वेज कमाल की थी. अपने देश की हिस्ट्री जानने के लिए बिल्कुल मैं कहूंगा कि यह फिल्म देखनी चाहिए. मैं कहूंगा की बहुत महत्वपूर्ण है यह सभी के लिए.

देखें वीडियो:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elite Showbiz (@elite_showbiz)

बता दें, 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने आगे बढ़कर भारतीय सेना का नेतृत्व किया और बांग्लादेश का निर्माण भी किया था. यह भी पढ़ें: Animal Review: आपको सीट से बांधकर रखेगी बाप-बेटे की यह दमदार कहानी, रणबीर कपूर और बॉबी देओल की पावरफुल परफॉर्मेंस से सजी है 'एनिमल'

फिल्म का निर्देशन मेघना गुलज़ार ने किया हैं जिन्होंने भवानी अय्यर और शांतनु श्रीवास्तव के साथ मिलकर इसे लिखा भी है. फिल्म को आरएसवीपी मूवीज के बैनर तले रॉनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित किया गया है. फिल्म में विक्की कौशल के अलावा फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, नीरज काबी, एडवर्ड सोनेनब्लिक और जीशान अय्यूब भी मुख्य भूमिका में हैं. सैम बहादुर 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.