Animal Review: आपको सीट से बांधकर रखेगी बाप-बेटे की यह दमदार कहानी, रणबीर कपूर और बॉबी देओल की पावरफुल परफॉर्मेंस से सजी है 'एनिमल'
T Series (Photo Credits: Instagram)

Animal Review: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) लंबे वक्त से अपनी फिल्म एनिमल को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे, आज फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और भूचाल लेकर आ गई है. जी, संदीप रेड्डी वांगा द्वारा डायरेक्टेड एनिमल बाप बेटे के बॉन्ड पर आधारित कहानी है. रणबीर कपूर अलग अलग शेड्स में नजर आए हैं और उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से साबित कर दिया है कि बॉलीवुड में उनका कोई तोड़ नहीं है, वे हरेक जॉनर में बेस्ट हैं. Sam Bahadur Review: विक्की कौशल ने अपनी दमदार अदाकारी से फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ को किया जीवंत, 'सैम बहादुर' एक प्रेरणादायक कहानी!

फिल्म की कहानी शुरु होती है विजय (रणबीर कपूर) से जोकि अपने पापा (अनिल कपूर) से बहुत प्यार करता है. पर अमीर बाप के पास अपने परिवार और बेटे के लिए वक्त नहीं है. बावजूद इसके विजय का पापा के प्रति प्रेम कभी कम नहीं होता. इसी के साथ विजय का नेचर बहुत अग्रेसिव भी है. एक बार वह अपनी बहन का बदला लेने के लिए स्कूल पहुंचता है और गोलियों की बारिश कर देता है, जिसके कारण उसके पापा उसे अमेरिका पढ़ाई करने के लिए भेज देते हैं.

देखें ट्रेलर:

पर अमेरिका से वापस आने के बाद भी विजय के नेचर में कोई बदलाव नहीं आता, जो पिता बलवीर सिंह को परेशान करता है. इसी के साथ ही विजय को गीतांजलि (रश्मिका मंदाना) से प्यार हो जाता है और वह पैरेंट्स की बिना मर्जी के शादी कर लेता है और अमेरिका शिफ्ट हो जाता है. पर बलवीर सिंह पर हमले की खबर सुन वह इंडिया आता है और यहां से शुरु होती है असली बदले की कहानी. इससे आगे जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.

रणबीर कपूर के फिल्म में अलग अलग शेड्स देखने मिले हैं, उन्होंने एक स्कूल के टीनेजर से लेकर बूढ़े व्यक्ति का किरदार भी निभाया है. हरेक अवतार में रणबीर का क्या ही कहना है. उनका अग्रेसन इस फिल्म में भर भर कर निकला है.उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से साबित कर दिया है कि रणबीर सिर्फ एक रोमांटिक हीरो ही नहीं एक्शन भी तगड़ा कर सकते हैं और बॉलीवुड में उनका तोड़ नजर नहीं आता. रश्मिका मंदाना के हिस्से में ज्यादा कुछ नहीं है, पर उन्होंने अपने किरदार के साथ न्याय किया है. फिल्म में सबसे बड़ा सरप्राइज पैकेज हैं बॉबी देओल, उनकी दमदार एंट्री आपके रोंगटे खड़े कर देगी. पर मुझे थोड़ा यह बात खटकती है कि उन्हें फिल्म में थोड़ा जल्दी लेकर आना चाहिए था. इसके साथ ही बाकी कलाकार भी अपने अपने किरदार में फिट बैठे हैं.

संदीप रेड्डी वांगा ने एनमिल की अलग दुनिया तैयार की है और उसे संभालने में भी कामयाब रहे हैं. फिल्म के एक एक सीन्स इम्पैक्ट छोड़ते हैं. फिल्म के डायलॉग्स भी कमाल के लिखे गए हैं. साथ ही बैकग्राउंड म्यूजिक दिल दिमाग में सनसनी पैदा कर देते हैं. Napoleon Review: युद्ध के दमदार दृश्यों और 'नेपोलियन' की प्रेम कहानी से सजी है फिल्म, 2.40 मिनट में देखिए बोनापार्ट के फ्रांस के सम्राट बनने की कहानी!

फिल्म में कुछ खामियां भी हैं जैसे इस फिल्म का सच्चाई से ज्यादा कुछ लेना देना नहीं है. हजारों लोग मर रहे हैं, पर पुलिस को इसकी कोई खबर नहीं है. साथ ही फिल्म में पुरुष किरदार को महिला पर ज्यादा हावी दिखाया गया है. बावजूद इसके फिल्म एंटरटेन करने में पूरी तरह से सफल है और पैसा वसूल है. रणबीर की एक्टिंग को आप हमेशा के लिए याद रखने वाले हैं.