हैदराबाद: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को 'पुष्पा 2: द रूल' की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया है. हैदराबाद के संध्या थिएटर में इस घटना के बाद शुक्रवार सुबह अभिनेता को उनके घर से हिरासत में लिया गया और चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया.
क्या हुआ था घटना के दिन?
पिछले महीने 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान अल्लू अर्जुन और संगीत निर्देशक देवी श्री प्रसाद की उपस्थिति में भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान थिएटर का मुख्य गेट गिरने से भगदड़ मच गई. इस हादसे में 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई और उनके 9 वर्षीय बेटे को गंभीर चोटें आईं.
थिएटर और अभिनेता पर मामला दर्ज
इस घटना के बाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन और संध्या थिएटर के खिलाफ केस दर्ज किया. थिएटर पर आपराधिक लापरवाही के आरोप लगाए गए हैं और भारतीय दंड संहिता की धारा 105 और 118(1) BNS लगाई गई.
సంధ్య థియేటర్ ఘటన కేసులో అల్లు అర్జున్ అరెస్ట్ ..#alluarjun #pushpa2 #alluarjunarrest #tv9telugu #breakingnews pic.twitter.com/xbph6jYHGS
— TV9 Telugu (@TV9Telugu) December 13, 2024
अल्लू अर्जुन ने जताया शोक
घटना के बाद अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, "संध्या थिएटर में हुए हादसे से मेरा दिल टूट गया है. मैं पीड़ित परिवार के साथ हूं और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन देता हूं." उन्होंने पीड़ित परिवार को ₹25 लाख की आर्थिक सहायता भी दी और कहा कि वे जल्द ही परिवार से मिलेंगे.
'पुष्पा 2' की जबरदस्त सफलता
'पुष्पा 2: द रूल', जिसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में हैं, बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. यह फिल्म पहले ही ₹1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और साल की सबसे बड़ी हिट मानी जा रही है.