Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पुष्पा 2' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म ने सिर्फ 10 दिनों में हिंदी भाषा 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जो इसे अब तक की सबसे तेज़ 500 करोड़ कमाने वाली फिल्म बना देता है. इस रिकॉर्ड ने 'जवान', 'स्त्री 2', 'गदर 2', 'पठान', 'बाहुबली 2' (हिंदी) और 'एनिमल' जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है.
'पुष्पा 2' ने दूसरे शनिवार को भी एक नया इतिहास रचते हुए 46.50 करोड़ का कलेक्शन किया. यह अब तक का सबसे बड़ा दूसरा शनिवार का कलेक्शन है. इसने 'स्त्री 2' (33.80 करोड़), 'गदर 2' (31.07 करोड़), 'जवान' (30.10 करोड़), 'बाहुबली 2' (26.50 करोड़), 'द कश्मीर फाइल्स' (24.80 करोड़), 'दंगल' (23.07 करोड़), 'पठान' (22.50 करोड़), 'संजू' (22.02 करोड़), 'बजरंगी भाईजान' (19.25 करोड़) और 'केजीएफ 2' (18.25 करोड़) के दूसरे शनिवार के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.
'पुष्पा 2' ने 500 करोड़ का आंकड़ा किया पार:
View this post on Instagram
पुष्पा 2 ने अपने दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को 27.50 करोड़ और शनिवार को 46.50 करोड़ का कलेक्शन किया. हिंदी वर्जन का कुल कलेक्शन अब 507.50 करोड़ तक पहुंच गया है. फिल्म के शानदार प्रदर्शन और अल्लू अर्जुन की दमदार एक्टिंग ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड्स बनाते हुए इतिहास रच रही है.