Gabba Test 2024: आसमान से गिरी बिजली और गाबा में रुक गया भारत-ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट मैच, जानें क्या है ICC का '30-30' नियम

India vs Australia Gabba Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखने के लिए उत्साहित फैंस को निराशा हाथ लगी, क्योंकि गाबा मैदान पर खेल रोकना पड़ा. दिलचस्प बात यह रही कि इस बार वजह बारिश नहीं, बल्कि बिजली चमकना थी.

चौथे दिन भारतीय टीम ने फॉलो-ऑन से बचते हुए 260 रन बनाए, जिसमें अक्षदीप और जसप्रीत बुमराह की शानदार साझेदारी ने टीम को सहारा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 185 रनों की बढ़त हासिल कर ली और तेज़ खेलते हुए जीत की संभावनाएं तलाशने की कोशिश कर रहा था. लेकिन पांचवें दिन, मैदान पर उतरने से पहले ही बिजली चमकने के कारण खेल रोकना पड़ा.

ICC का '30-30' नियम क्या है?

खेल को रोकने के पीछे ICC का '30-30' नियम है, जिसे पिछले 5-6 सालों से लागू किया गया है. पूर्व अंपायर साइमन टॉफल ने बताया कि जब अंपायर बिजली की चमक और 30 सेकंड के भीतर गरज की आवाज सुनते हैं, तो खेल को तुरंत रोक दिया जाता है.

टॉफल ने कहा, "यह नियम खिलाड़ियों, दर्शकों, ग्राउंड स्टाफ और सभी की सुरक्षा के लिए है. अगर तूफान दूर जा रहा हो और 30 सेकंड का अंतर बढ़ रहा हो, तो अंपायर खेल को फिर से शुरू करने का फैसला कर सकते हैं. लेकिन अगर बिजली बहुत करीब हो और 30 सेकंड का समय कम हो, तो खेल को निलंबित कर दिया जाता है."

पहले भी हुई है ऐसी घटना

यह पहली बार नहीं है जब ऑस्ट्रेलिया में बिजली के कारण खेल रोका गया हो. नवंबर में पाकिस्तान के खिलाफ पहले T20I मैच के दौरान भी गाबा में बिजली की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ था. वह मुकाबला 7 ओवरों का कर दिया गया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था.

स्कोर

ऑस्ट्रेल‍िया ने अपनी दूसरी पारी 89/7 पर घोष‍ित की. इस तरह भारत के सामने 275 रनों का टारगेट है, जो उसे 54 ओवर्स (म‍िन‍िमम) में कंपलीट करना होगा. भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है. यशस्वी जायसवाल (3) और केएल राहुल (0)  क्रीज पर हैं.

क्या होगा गाबा टेस्ट का परिणाम?

गाबा टेस्ट के पांचवें दिन का खेल बाधित होने से ड्रॉ की संभावना बढ़ गई है. भारतीय टीम के लिए यह मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में पहुंचने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है. देखना होगा कि क्या मौसम और बिजली के बीच भारत कोई चमत्कारी प्रदर्शन कर पाता है.