सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है के बाद अब मेकर्स इसके अगले पार्ट को लेकर तैयारी कर रहे हैं. माना जा रहा है कि मेकर्स इस फिल्म के पीछे जबरदस्त पैसा लगाने की तैयारी कर रहे हैं. दरअसल सलमान खान की इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. ऐसे में मेकर्स एक बार फिर दमदार कहानी के साथ दर्शकों की एंटरटेन करने की तैयारी कर रहें हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को 7 अलग अलग देशों में शूट किया जाएगा. जिसमें इस्तांबुल, UAE और अमेरिका का नाम सामने आ रहा हैं. दरअसल मौजूदा स्थिति को देखते हुए मेकर्स ये समझने की कोशिश कर रहें हैं कि वो जिन देशों की प्लानिंग कर रहें हैं वहां शूटिंग कर पाना संभव हो पायेगा या नहीं.
दरअसल इस फिल्म को लेकर आदित्य चोपड़ा काफी उत्साहित हैं. क्योंकि ये फिल्म उनके दिल के काफी करीब है. ऐसे में वो पूरी टीम के साथ इसपर लेकर चर्चा कर रहें हैं ताकि फिल्म को जल्द से जल्द फ्लोर पर लाया जा सकेगा. मनीष शर्मा की टीम इसे अगले साल फरवरी तक फ्लोर पर ले जाना चाहती है.
हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान इस फिल्म का हिस्सा रहेंगे जबकि कैटरीना कैफ लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आयेंगी. तो वहीं विलेन के लिए किसी नए चेहरे की तलाश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक इस फिल्म का ऐलान 27 सितंबर को हो सकता है. क्योंकि इसी दिन YRF अपने 50 साल पूरे करने जा रहा है.