लॉकडाउन के बाद से सलमान खान (Salman Khan) अपनी दो फिल्मों की शूटिंग पूरी कर चुके हैं. पहले उन्होंने अपनी बची हुई फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई को पूरी किया. ये फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. जिसके बाद अब दबंग ने अपने बहनोई आयुष शर्मा की नई फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रुथ की शूटिंग भी खत्म कर ली है. दरअसल जब इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया था तभी से इसे फिल्म को लेकर हर तरफ हल्ला मच गया था. फिल्म में सलमान खान जहां पंजाबी लुक में दिखाई दिए थे वहीं फिल्म के लिए आयुष शर्मा ने भी जबरदस्त बॉडी बना ली है. ऐसे में अब खबर है कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और आखिरी दिन सलमान खान ने इसका एक खास गाना शूट किया है.
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान और आयुष शर्मा ने मड आईलैंड में गाने की शूटिंग पूरी की. इस गाने का नाम है भाई का बर्थडे. जिस पर सलमान और आयुष ने जमकर डांस किया है.
इस एक्शन-ड्रामा फिल्म में सलमान खान ने कथित तौर पर एक सिख पुलिसकर्मी की भूमिका निभायी है. फिल्म आयुष शर्मा एक गैंगस्टर की भूमिका में दिखाई देने जा रहे हैं. इस फिल्म से टीवी एक्ट्रेस महिमा मकवाना भी नजर आने जा रही हैं. इस फिल्म को लेकर कुछ दिन पहले खबर सामने आई कि महिमा फिल्म के सेट पर उप्स मोमेंट का शिकार हुई थी. लेकिन महिमा ने मौके को बड़े अच्छे से हैंडल कर लिया था.